महाविद्यालय में मोक्षदा एकादशी एवं गीता जयंती के पावन अवसर पर विविध आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों के अंतर्गत ‘भगवान श्री कृष्ण का प्रकृति प्रेम’ विषय पर एक पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का विशेष रूप से आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण के प्रकृति-संरक्षण, पर्यावरण प्रेम और सृष्टि के प्रति करुणाभाव को अपनी कला के माध्यम से अभिव्यक्त किया। सभी प्रस्तुतियाँ रचनात्मकता और आध्यात्मिक भावनाओं से परिपूर्ण रहीं।
इस प्रतियोगिता में छात्रा कु. प्राची चौकसे की कलाकृति ने विशेष ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने अपनी पेंटिंग में श्रीकृष्ण के प्राकृतिक सौंदर्य के प्रति प्रेम को अत्यंत सुंदर तरीके से चित्रित किया। उनकी रचनात्मक अभिव्यक्ति, रंग-संयोजन और विषय की गहराई को देखते हुए निर्णायक मंडल द्वारा उन्हें विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य एवं संकाय सदस्यों ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की तथा समाज और प्रकृति के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।


