श्री क्लॉथ मार्केट कन्या वाणिज्य महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा ‘केशर पर्वत’ की विजिट
December 8, 2025

वर्तमान में पर्यावरण प्रदूषण निरंतर गहन चिंता का विषय बना हुआ है, ऐसे में पर्यावरण को शुद्ध रखने एवं औषधीय गुणों से भरपूर पेड़, पौधों को उगाने, सहजने की दिशा में एक अनूठी और अदभुत मिसाल देखने को मिली “केशर पर्वत” पर । इन्दौर से लगभग 35 और महू से 8 कि.मी. दूर एक 22 एकड़ में फै.ली पहाड़ी पर श्री क्लॉथ मार्केट कन्या वाणिज्य महाविद्यालय की छात्राओं का एक दिवसीय एन.एस.एस. शिविर दिनांक 27/11/2025 को आयोजित किया गया ।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मंगल मिश्र ने बताया की हरे-भरे एवं घने पेड़ों से आच्छादित इस पहाड़ी को शिक्षाविद् प्रो. एस. एल. गर्गजी द्वारा अनूठे एवं दुर्लभ पौधों से सन् 2014 में विकसित किया गया था । यहाँ फलदार वृक्ष जैसे अमरूद, सेंवफल, सीताफल, रामफल कई एकड़ में फैले हुए है । इलायची, तेजपत्ता जैसे मसालों के पौधे भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं । सर्वाधिक दुर्लभऔर कठिन केशर के पौधे भी यहाँ उपलब्ध हैं । इन्हें लगाने हेतु आवश्यक ठंडे वातावरण का विशेष प्रकार से निर्माण किया जाता है । फल एवं मसालों के अलावा अन्य प्रकार जैसे सिन्दूर के कई पौधे भी यहाँ उपलब्ध हैं जिनके फलों से सिन्दूर बनाया जाता है ।

यहाँ विशेष रूप से बनवाए तालाब की चर्चा न करें तो वर्णन अधूरा सा लगेगा । एक बहुत बड़ा तालाब जिसमें कई प्रजातियों की रंगबिरंगी छोटी-बड़ी असंख्य मछलियाँ हैं जो तालाब की शोभा तो बढ़ा ही रहीं हैं साथ ही उसके जल को भी स्वच्छ रखती हैं। छात्राओं ने इन मछलियों को दाना भी खिलाया ।

हरियाली से भरपूर विविध पेड़-पौधे युक्त ‘केशर पर्वत’ पर क्रिकेट का एक टर्फ ग्राउंड भी विकसित किया गया है, जहाँ पहाड़ी पर आने वाले दर्शक क्रिकेट का आनंद उठा सकते हैं ।

केशर पर्वत की विज़िट से एक ओर जहाँ महाविद्यालयीन छात्राओं का प्रकृति के प्रति लगाव एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति चेतना जाग्रत हुई वहीं उनका ज्ञानवर्द्धन भी हुआ ।

उक्त दिवा शिविर में छात्राओं के मार्गदर्शन हेतु रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता मूंदड़ा एवं महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. अपर्णा बनिक साथ रहीं । प्राचार्य डॉ. मंगल मिश्र ने बताया कि आगे भी छात्राओं के लिए इसी प्रकार के रोचक एवं ज्ञानवर्द्धक शैक्षणिक टूर आयोजित किए जाने की योजना है ।

College hours

M-F: 8am - 3:30pm

Address

70 - Ganesh Ganj, Indore, MP - 452002